Saturday, 10 July 2021

दिनांक- 9 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-798

 दिनांक- 9 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-798


संथाली परम्परागत पगड़ी पहनाकर, उपायुक्त का किया स्वागत...


उपायुक्त कार्यालय कक्ष में दिसोम मांझी थान आर झार समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से औचारिक मुलाकात की। इस दौरान उपायुक्त को संथाल पारंपरिक रिती रिवाज के अनुसार पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अमर शहीद  सिद्धू कानू मुर्मू के चित्र प्रदान कर सम्मान  एवं स्वागत किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए मांझी थाना पेंशन के संबंध में जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि हमारी संथाल की संस्कृति और परंपरा को बचाए रखने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। पेड़-पौधे हमारी संस्कृति की धरोहर है इसे बचाना होगा और अपने आस पास पेड़ पौधे लगाना होगा। साथ ही वर्तमान परिवेश में शिक्षा के स्तर को भी ग्रामीण स्तर पर बढ़ाना होगा और वर्तमान परिवेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर भी ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment