दुमका 16 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 894
जरमुंडी प्रखंड के बेदिया ग्राम में आजीविका सखी मंडल के द्वारा बासुकिनाथ मंदिर में अर्पित बेलपत्र एवं पुष्प के माध्यम से बासुकी अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। जिला प्रषासन महिलाओं को आर्थिक रुप से सषक्त करना चाहती है। महिलाओं के चेहरे पर खुषहाली आये, उनके भी जीवन स्तर में सुधार हो यही जिला प्रषासन की सोच है। वर्तमान समय में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा बेदिया ग्राम में अगरबत्ती निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आॅटोमेटिक मषीन भी अगरबत्ती निर्माण के लिए जिला प्रषासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस आॅटोमेटिक मषीन के माध्यम से 1 घंटे में 4 किलों ग्राम अगरबत्ती का निर्माण किया जा सकता है। आज गांव की महिलायें अगरबत्ती निर्माण कर आर्थिक रुप से सषक्त हो रही है तथा अगरबत्ती की खुषबू ना सिर्फ उनके गांव में बल्कि पूरे राज्य तथा देष में भी पहंुच रही है। .
No comments:
Post a Comment