दुमका 16 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 893
उपायुक्त मुकेष कुमार द्वारा गोद लिये गये गांव बालीजोर की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। षिकारीपाड़ा प्रखंड के मुड़ायाम पंचायत के इस गांव की महिलायें फुटवेयर निर्माण से जुड़कर आर्थिक रुप से सषक्त हो रही है। पूर्व में ये सभी महिलायें हड़िया बेचकर अपना जीवन यापन करती थी। आज यह पंचायत देष का पहला फुटवेयर पंचायत के नाम जाना जाता है। 25 महिलाओं से फुटवेयर निर्माण का कार्य शुरु किया गया था देखते ही देखते लोग जुड़ते गये और कारवां बनता गया। आज बड़ी संख्या में महिलायें फुटवेयर निर्माण कार्य में लगी हुई है। पिंक आर्मी के नाम से इन महिलाओं को जाना जाता है। विभिन्न कार्यक्रमों में इन महिलाओं के द्वारा बाली फुटवेयर का स्टाॅल भी लगाया जाता है। निष्चित रुप से जिला प्रषासन के प्रयास से इन महिलाओं के चेहरे पर खुषहाली आयी है।
No comments:
Post a Comment