दुमका 04 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 856
दुमका के समाहारणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्ष्यता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि 15 नम्बर तक झारखंड को ओडिएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए शौचालय के कार्य में तेजी लाया जाय। सभी निर्मित शौचालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) लिया जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि पंचायत वाईज उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार करे। उन्होंने जिलें के अधिकारियों को निदेश दिया कि जो भी अधिकारी पंचायत स्तर पर निरीक्षण के लिए जाते है वो भी यूसी की जांच करे। उन्होंने कहा कि एमआईएस के आधार पर शौचालय का निर्माण किया जायेगा। निर्माण करने वाले मिस्त्री का ग्रुप बनाकर शौचालय निर्माण कराये ताकि निर्माण कार्य में गति आये। पीएमएवाई के तहत जितने भी आवास बन गये है और जितने और आवास बनाये जाने है उसकी सूची तैयार करे ताकि तय समय सीमा में लक्ष्य को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत जितने भी नये आगनबाड़ी बने है उनसे संबंधित लंबित विपत्रों का शीघ्र भुगतान किया जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने का निदेश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि कैंप लगाकर आयुष्मान भारत के तहत लोगों का निबंधन करे। एनीमिया से ग्रसित व्यक्तियों को जल्द टेबलेट उपलब्ध हो इस बात को सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया कि जिन स्कूलों में शौचालय का निर्माण एवं बिजली की व्यवस्था नही हुई है उन सभी स्कूलों में जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण कराये तथा बिजली की उपलब्धता हेतु संबंधित विभाग से संपर्क कर सुनिश्चित करे।
बैठक में अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, निदेशक नेप विनय कुमार सिंकू, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment