Monday 1 October 2018

दुमका 02 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 841
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सूचना भवन दुमका परिसर में  ‘‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का पूरा जीवन देष तथा मानव सेवा में व्यतीत हुआ है। चरखे, खाद्यी और स्वदेषी के माध्यम से उन्होंने स्वावलंबन और श्रम की गरिमा को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने हम सभी को सिखाया है कि हर व्यक्ति के साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए। समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ हमारा व्यवहार बेहतर हो। जाति धर्म से उठकर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ भारत अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा पूरे देष में चलाया जा रहा है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छता की क्रांति पूरे देष में चल रही है। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर पूरे देष में स्वच्छता के मानकों को ऊँचा करने का कार्य किया है।  


No comments:

Post a Comment