Tuesday 30 April 2019

दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0508

वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के दौरान उपयोग होने वाले वाहनों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चुनाव के दौरान कलस्टर, मतदान केन्द्रों तक मतदान कर्मियों को पहुंचाने हेतु उपयोग होने वाले वाहनों पर विस्तृत चर्चा की गई। वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कलस्टर तथा मतदान केन्द्र पहंुचने हेतु किस प्रकार की वाहन की आवष्यकता है, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की तथा कई आवष्यक निदेष भी दिये।

दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0507

सी-विजिल  एप प्ले स्टोर से एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। आई फोन पर फिलहाल यह एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है। चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता नजर आता है तो इस एप के माध्यम से शिकायत की जा सकेगी। एप खोलते ही उसमें वीडियो व फोटो का ऑप्शन मिलेगा। यदि आपको फोटो लेना है तो फोटो ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद फोटो खींच सकेंगे। फोटो क्लिक होते ही यह पूछा जाएगा कि शिकायत का प्रकार क्या है। यह बताने के लिए एप में ऑप्शन मिलेंगे।
चुनाव के दौरान मतदाता को शराब, धन या किसी अन्य चीजों की लालच देने वाले अब बच नहीं पाएंगे। अभी तक आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ही करते थे, अब हर व्यक्ति इस पर नजर रख सकेगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप लाॅन्च किया है जिसकी जरिए कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों  कार्रवाई सुनिश्चित करा सकेगा। सूचना देने वालों को डरने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनका नाम पूरी तरह गुप्त रहेगा।
दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0506

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के द्वारा की जाने वाली शिकायत की माॅनिटरिंग हेतु समाधान एप्प की लाॅचिंग की गयी है। इस एप्प के माध्यम से उम्मीदवार अथवा विभिन्न राजनीतिक दल यहां आॅनलाईन शिकायत कर सकते है। राजनीतिक दलों और मतदाताओं की सभी समस्याओं का इस एप्प के माध्यम से आॅनलाइन निष्पादऩ किया जायेगा। आॅनलाइन आवेदन करने के बाद रिटर्निंग आॅफिसर, पुलिस विभाग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी उसका समाधान करेंगे। समस्या समाधान की जानकारी शिकायतकर्ता आॅनलाइन प्राप्त कर सकते है। यही नहीं चुनाव आयोग को भी पांच दिनों के अंदर शिकायत के निष्पादन से संबंधित जानकारी शिकायतकर्ता को देना होगा। 
जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के सभी एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस एप्प का उपयोग कर सकें।
दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0505

अगर किन्हीं मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है। या अगर मतदाता पहचान पत्र है, लेकिन फोटो बेमेल है, तो वैसे मतदाता भी वोट कर सकते है। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गएग फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र में किसी एक दस्तावेज के प्रस्तुत करने से वे मतदान कर सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में आगामी लोक सभा साधारण निर्वाचन 2019 तथा लोक सभा साधारण निर्वाचन के साथ होने वाले राज्य विधान सभाओं के साधारण निर्वाचनों एवं उप निर्वाचनों के लिए सभी निर्वाचक जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दसतावेज प्रस्तुत करना होगा।

दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0504

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चयनित 17 नुक्कड़ नाटक कलादलों के माध्यम से विभिन्न प्रखंड के पंचयात एवं सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में गीत नृत्य और नुक्कड़ नाटक दिखाया गया और मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया गया।
टीम के माध्यम से मतदाताओं को बिल्कुल निष्पक्ष होकर मतदान करने के बारे में बताया गया। कलादलों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक वोट की ताकत को समझाया गया। 
इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि हो इसके लिए कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वैसे मतदान केंद्रों पर ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ चलाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जामा प्रखंड के बारा पंचायत, शिकारीपाड़ा प्रखंड के पंचायत पलासी गांव जोगीखोप, रानेश्वर प्रखंड के कुमिरदहा पंचायत इत्यादि स्थानों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया गया। 


दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0503

जिला निवार्चन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जामा प्रखंड के पंचायत नयाडीह गावं ऊपरबांध में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देश में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। 

दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0502

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी अंगुली में लगे हुए निशान को चेक करेंगे, पर्ची को रखेंगे तथा अंतिम में बैलेट बटन को दबाकर मतदाता को मतदान कक्ष में प्रवेश करायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान होने के बाद वीवीपैट में दिये गए मतदाता का चुनाव चिन्ह वीवीपैट के ग्लास विन्डो में दिखाई देगा जहो 7 सैकेण्ड के लिए प्रकाशित किया जायेगा। उसके बाद कंट्रोल यूनिट के बीप की आवाज सुनाई पड़ेगी, तब कंट्रोल यूनिट में दिये गये मतदान रिकार्ड हो जायेगा।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे। 

दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0501

(2) दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र समर्पित किया था। इन प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न सेटों में दिये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के उपरांत 15 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया वही 1 प्रत्याशी के नामांकन को अस्वीकृत किया गया।
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार ने संवीक्षा के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जीतलाल राय (स्वतंत्र) प्रत्याशी के नामांकन को वैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण अस्वीकृत किया गया। 
स्वीकृत किये गये प्रत्याशियों की सूची निम्न प्रकार है:- शिबू सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा), मोहरील मुर्मू (स्वतंत्र), सुनील सोरेन (भारतीय जनता पार्टी), बाघराई सोरेन (स्वतंत्र), रसका सोरेन (स्वतंत्र), सेनापति मुर्मू (भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी), सतीश सोरेन (झारखंड पिपुल्स पार्टी), रमेश टुडू (स्वतंत्र), श्रीलाल किस्कू (स्वतंत्र), ठाकुरुण सोरेन (स्वतंत्र), अर्जुन पुजहर (आॅल इंडिया तृणमुल कांग्रेस), स्टेफन बेसरा (बहुजन समाज पार्टी), राजेश बेसरा (स्वतंत्र), प्रोबिना मुर्मू (स्वतंत्र), समुएल टुडू (स्वतंत्र)। 










Monday 29 April 2019

दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0500
समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाशचन्द्र मीणा भा.प्र.से., पुलिस प्रेक्षक श्री विजय सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सभी कोषांग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। चुनाव के दौरान अगर किसी प्रकार की संषय की स्थिति महसूस होती हो, तो उसे आपस में शेयर करें। किसी भी सूरत में एक दूसरे से काॅम्यूनिकेषन गेप ना हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने जिला प्रषासन द्वारा अबतक की गई तैयारियों की प्रसंसा करते हुए कहा कि स्थानीय मुद्दों पर विषेष ध्यान रखें। चुनाव स्वयं में संवेदनषील मुद्दा है इसलिए हर पहलू पर सतर्कता बरती जाय।
इस अवसर पर पुलिस पे्रक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगर किसी प्रकार की कोई कमी महसूस होती हो तो उसे अविलम्ब दूर करें। चुनाव के दौरान सभी क्षेत्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नजर रहे। काॅम्यूनिकेषन प्लान को और भी विस्तृत रूप से बनाये जायें। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव प्रचार के दौरान कई बार स्टार कैम्पेनर भी आते हैं। इस दौरान सभी दृष्टिकोण से भी सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। छोटी छोटी चीजों पर विषेष ध्यान रखने की जरूरत है। हमेषा सतर्कता बरती जाय उन्होंने कहा कि अबतक की तैयारी बहुत अच्छी है। आगे भी तैयारी अच्छी रहेगी यह उम्मीद है। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेष कुमार ने दुमका जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिले की जनसंख्या लगभग 13 लाख थी वहीं 2014 में बढ़कर लगभग 15 लाख हो चुकी है। उन्होंने पिछले चुनावों से संबंधित प्रखंडवार कई महत्वपूर्ण जानकारियों से उन्हें अवगत कराया। विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रखंडवार चुनाव के दौरान लगने वाले ईभीएम तथा वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि दुमका जिले में 1117 मतदान केन्द्रों पर जिला द्वारा मैन पावर भेजा जायेगा। वहीं दुमका लोक सभा क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रों पर दूसरे जिलों से भी मैनपावर, ईभीएम तथा वीवीपैट उपलब्ध कराये जायेंगे। मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र सरकार के भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। 170 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति चुनाव के दौरान की गई है। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को दूसरे जिलों को दी जाने वाली मैन पावर की जानकारी भी दी उन्होंने बताया कि 21 बुथों में पी1 तथा पी2 महिलायें रहेंगी शेष 2 पुरूष कर्मी रहेंगे। आदर्ष मतदान केन्द्रों पर विषेष व्यवस्थायें की जा रही हैं। आदर्ष मतदान केन्द्र में साज सज्जा पेयजल की बेहतर व्यवस्था होगी। दुमका लोक सभा क्षेत्र के सभी 1157 मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करा दी गई है। पेयजल हेतु 80 से अधिक पानी के टैंकर की टैगिंग की गई है। वैसे मतदान केन्द्र जहां मतदान प्रतिषत पिछले चुनाव में कम रही है, उन्हें चिन्हित कर स्वीप के तहत डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप के तहत ऐसे मतदाता जिन्होंने 1952 से लेकर अबतक लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग विभिन्न चुनावों में किया है उन्हें भी सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। मेंहदी प्रतियोगिता, बाईक रैली, ह्यूमन चेन जैसे अनेक कार्यक्रम स्वीप के तहत किया गया है।  दुमका जिले के 10 प्रखंड में 12 फुटबाॅल टीम के साथ फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह फुटबाॅल प्रतियोगिता हाट बाजारों के समीप आयोजित कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिले में कुल 7561 पीडबल्यूडी वोटर्स को चिन्हित किया गया है तथा लगातार उनके बीच स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पीडबल्यूडी वोटर्स को चुनाव में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करया जा रहा है। पीडबल्यूडी वोटर्स के लिए 1096 वोलेंटियर्स बनाये गये हैं। 2 स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इनकी मदद के लिए टैग किया गया है। मतदान केन्द्र तक इन्हें लाने के लिए आॅटो रिक्षा की व्यवस्था की गई है। ब्लाॅक लेबल पर पीडबल्यूडी वोटर्स को ईभीएम तथा वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। स्वीप कैलेन्डर तैयार कर तिथिवार पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक की 17 टीमों द्वारा स्थानीय भाषा में लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को प्रार्थना के दौरान यह बताया जा रहा है कि अपने घर जाकर अपने माता-पिता तथा आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए कहें। उन्हें बतायें कि इस बार मतदाता पर्ची के साथ साथ वोटर आईडी कार्ड तथा आधार कार्ड लेकर ही मतदान करने जायें। तथा आसपास के लोगों को 19 मई चुनाव की तिथि को अवष्य बतायें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बैठक कर सभी पीडीएस डीलर को यह निदेष दिया गया है कि राषन लेने वाले सभी ग्राहकों को मतदान की तिथि बतायें तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि समय समय पर सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को सी-विजिल द्वारा प्राप्त षिकायतों के निष्पादन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक वाई.एस. रमेष ने चुनाव के दौरान सुरक्षा के दृष्टीकोण से की जा रही व्यवस्थाओं तथा काॅम्युनिकेषन की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसएसबी कमांडेंट, उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस सहित जिला के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।         





दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0499

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चयनित 17 नुक्कड़ नाटक कलादलों के माध्यम से विभिन्न प्रखंड के पंचयात एवं सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में गीत नृत्य और नुक्कड़ नाटक दिखाया जा रहा है और मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित भी कर रहे। इसी क्रम में प्रखंड जरमुण्डी के रिलामाला रिमिल आखड़ा विजयपुर, वान्दो हरिपुर जन जागरण कलादल, रानेश्वर, दुमका द्वारा पुतलीडाबर, कुशमाहा, भौड़ाबाद, सिंहनी, हरिपुर बाजार, मसलिया प्रखंड में सिद्धो-कान्हू संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला वागनल, दुमका, प्रयास फाउण्डेशन, फोर टोटल डेवलेपमेंट, पाकुड़ रोड, दुमका, प्रयास फाउण्डेशन, पाकुड़ रोड, दुमका, संथाली लोक नृत्य मंडली, करहलबील, दुमका, आदिवासी एवं पारम्पारिक संगीत ग्रुप, एसपी काॅलेज रोड, करहलबील, दुमका, शंकर पंजियरा, रचना भारती, कुमहारपाड़ा चौक, दुमका, आदिवासी रासका आखड़ा, गिधनीपहाड़ी, दुमका, महिला शक्ति निकेतन, नायापाड़ा रसीकपुर, दुमका, शैली सृजन, रसिकपुर, कुरुवा दुमका, टिंकु छैला ग्रुप, सरैयाहाट, दुमका ग्रुप द्वारा खुटोजोरी, बड़ाडुमरिया, बास्कीडीह, मसानजोर, गुमरो, कुंजबोना, नयाडीह, गोलबन्धा, धोबनाहरिणबहाल, रानीघाघर, सापचाला, सुग्गापहाड़ी, रांगा, हारोरायडीह, कठलिया, कोलारकेन्दा, आमगाछी, दलाही, बेलियाजोर, कुसुमघाटा, हथियापाथर एवं रानेश्वर प्रखंड जनमत शोध संस्थान, केवटपाड़ा, दुमका, सुधीर मुर्मू ग्रुप लक्षमीपूर जामा दुमका, मंजिल नाट्य दल, रसिकपुर कुरूवा दुमका , सर्वोदय लोक शिक्षण केन्द्र, केवटपाड़ा पुराना, दुमका, परिहस्त कत्थक नृत्य संस्थान शिकारीपाड़ा, दुमका ग्रुप द्वारातालडंगाल, मोहुलबना,  असानबनी, सालतोला, रंगलिया, दक्षिणजोल, हरिपुर, पाटजोर, सुखजोड़ा के मतदाताओं को बिल्कुल निष्पक्ष होकर मतदान करने के बारे में बताया गया। कलादलों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक वोट की ताकत को समझाया गया। 
इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि हो इसके लिए कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वैसे मतदान केंद्रों पर ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ चलाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। 

दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0498

दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दर्ज। नामांकन में प्रत्याशियों द्वारा कितने सेट में अपना नामांकन दर्ज किया, वह इस प्रकार है:-
शिबू सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) 4 सेट, मोहरील मुर्मू (निर्दलीय) 2 सेट, सुनील सोरेन (भारतीय जनता पार्टी) 4 सेट, बाघराय सोरेन (निर्दलीय) 2 सेट, रसका सोरेन (निर्दलीय) 2 सेट, सेनापति मुर्मू (भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी) 3 सेट, सतीश सोरेन (झारखंड पिपुल्स पार्टी) 1 सेट, रमेश टुडू (निर्दलीय) 1 सेट, श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय) 1 सेट, ठकरुण सोरेन (निर्दलीय) 3 सेट, जीतलाल राय (निर्दलीय) 3 सेट, अर्जुन पुजहर (आॅल इंडिया तृणमुल कांग्रेस) 2 सेट, स्टेफन बेसरा (बहुजन समाज पार्टी) 2 सेट, राजेश बेसरा (निर्दलीय) 1 सेट, प्रोबिना मुर्मू (निर्दलीय) 1 सेट, समुएल टुडू (निर्दलीय) 1 सेट जमा किया।
दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0497

उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड जरमुंडी के ग्राम पंचायत चमरा बहियार में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 
दुमका लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 19 मई 2019 को मतदान किया जाना है। जिला प्रशासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। 

दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0496

लोकसभा आम चुनाव 2019 को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए दुमका जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर  मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैलेट यूनिट में जितने भी उम्मीदवार खड़े है एवं नोटा की बटन ब्लू कलर होगा। उम्मीदवार का नाम एवं नोटा ब्लू बटन के सामने अंकित रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन पुरुष एवं महिलाओं की कतार अलग-अलग होगा। उन्होंने बताया कि सफेद रंग के लिफाफ में 6 पैकेट होगा, जो खुला रहेगा। सांवधिक लिफाफ रंग हरा होगा, जिसमें कुल पांच लिफाफ सीला बंद रहेगा। असांवधिक लिफाफ में कुल 11 लिफाफ होगा, जिसका रंग पीला एवं सील बंद होगा। तीसरा पैकेट में 7 लिफाफ होगा, जिसका रंग भूरा एवं सील बंद होगा। चौथा पैकेट का रंग नीला होगा, मतदान के बाद जो भी समाग्री बच जायेगा, उसे इसी पैकेट में रखेंगे।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे। 




दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0495

(2) दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन...

लोकसभा आम चुनाव 2019 (2) दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन 3 लोग ने नाम निर्देशन के लिए सुरक्षित जमा राशि (सिक्युरिटी मनी) जमा किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार ने बताया कि (2) दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 8 नामांकन दर्ज किया गया। जिनमें रसका सोरेन (निर्दलीय), सतीश सोरेन (झारखंड पिपुल्स पार्टी) रमेश टुडू (निर्दलीय) ठकरुण सोरेन (निर्दलीय), स्टेफन बेसरा (बहुजन समाज पार्टी), राजेश बेसरा (निर्दलीय), समुएल टुडू (निर्दलीय) एवं प्रोबिना मुर्मू (निर्दलीय) प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दर्ज किया। (2) दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दर्ज। नामांकन किये प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:- 
शिबू सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा), मोहरील मुर्मू (निर्दलीय), सुनील सोरेन (भारतीय जनता पार्टी), बाघराय सोरेन (निर्दलीय), रसका सोरेन (निर्दलीय), सेनापति मुर्मू (भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी), सतीश सोरेन (झारखंड पिपुल्स पार्टी), रमेश टुडू (निर्दलीय), श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय), ठकरुण सोरेन (निर्दलीय), जीतलाल राय (निर्दलीय), अर्जुन पुजहर (आॅल इंडिया तृणमुल कांग्रेस), स्टेफन बेसरा (बहुजन समाज पार्टी), राजेश बेसरा (निर्दलीय), प्रोबिना मुर्मू (निर्दलीय), समुएल टुडू (निर्दलीय)।
 सभी नाम निर्देशन किये हुए प्रत्याशियों के लिए स्क्रूटनी की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है तथा नाम वापसी की तिथि 2 मई 2019 है। ज्ञात हो कि दुमका संसदीय क्षेत्र के लिए 19 मई 2019 को मतदान किया जायेगा। 





दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0494

श्री विजय सिंह पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में दुमका में आगमन हुआ। वे लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए 02 दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत  निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये हैं। विदित है कि दुमका में लोक सभा चुनाव 19 मई 2019 को होना निर्धारित है।   

Sunday 28 April 2019

दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0493

दुमका लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 19 मई 2019 को मतदान किया जाना है। जिला प्रशासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड जामा के ग्राम पंचायत बेलगमा में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 

दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0492

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक लोकसभा आम चुनाव 2019 कराने हेतु मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। पीठासीन पदाधिकारी को डमी बैलेट पेपर को दिखाया गया एवं इन से जुड़ी जानकारी दी गई। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ब्रेल लिपि के माध्यम से दिव्यांग मतदाता को मतदान कराने की विधि के बारे में बताते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाता को बिना लाईन में गलाये उन्हें मतदान के लिए आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारी को पार्टीमिलान 18 मई को दुमका इंजीनियरिंग काॅलेज में किया जायेगा। पार्टी मिलान के बाद सर्वप्रथम चैक लिस्ट के अनुसार समाग्री दिया जायेगा। उसके बाद सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए ईवीएम, वीवीपैट लेंगे और वाहन कोषांग के माध्यम से वाहन प्राप्त कर अपने-अपने बूथ पर प्रस्थान करेंगे। सभी उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक 2 घंटे पर दूरभाष के माध्यम से अपने-अपने बूथ से मतदाताओं द्वारा किये गये मतों की संख्या के बारे में जोनल मजिस्ट्रेट/नियंत्रण कक्ष को सूचना देंगे। साथ ही पीठासीन पदाधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में भी बताया। 
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे। 





दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0491
श्री कैलाशचन्द्र मीणा भा.प्र.से. का दुमका में आगमन हुआ। वे लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में 02 दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये हैं। विदित है कि दुमका में लोक सभा चुनाव 19 मई 2019 को होना निर्धारित है।   
दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0490
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर आदिवासी एवं पारम्पारिक संगीत ग्रुप, एसपी काॅलेज रोड, करहलबील, दुमका, रचना भारती, कुमहारपाड़ा चैक, दुमका, आदिवासी रासका आखड़ा, गिधनीपहाड़ी, दुमका, महिला शक्ति निकेतन, नायापाड़ा रसीकपुर, दुमका, शैली सृजन, रसिकपुर, कुरुवा दुमका, टिंकु छैला ग्रुप, सरैयाहाट, दुमका, अशोक सिंह, जनमत शोध संस्थान, केवटपाड़ा, दुमका, सुधीर मुर्मू ग्रुप लक्षमीपूर जामा दुमका, मंजिल नाट्य दल, रसिकपुर कुरूवा दुमका, सर्वोदय लोक शिक्षण केन्द्र, केवटपाड़ा पुराना, दुमका एवं परिहस्त कत्थक नृत्य संस्थान शिकारीपाड़ा, दुमका के द्वारा जरमुण्डी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में क्रमषः शंकरपुर, जौंका, तेतरिया, सहारा, बरमसा, कालाडुमरिया, रायकिनारी, गरडा अमराकुण्डा, कुशमाहा, चिकनियाँ, हथनामा, बरमसिया, झनकपुर, पहरीडीह, चोरखेदा, बनवारा, खरबिला में गीत नाट्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा के नेतृत्व में पंचायतवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए गठित टीम के माध्यम से रिलामाला रिमिल आखड़ा विजयपुर, वान्दो हरिपुर, जन जागरण कलादल, रानेश्वर, दुमका, सिद्धो-कान्हू संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला वागनल, दुमका, प्रयास फाउण्डेशन, फोर टोटल डेवलेपमेंट, पाकुड़ रोड, दुमका, प्रयास फाउण्डेशन, पाकुड़ रोड, दुमका, संथाली लोक नृत्य मंडली, करहलबील, दुमका के कलादलों द्वारा जामा प्रखंड के आसनजोर, लगला, बारा, थानपुर, नवाडीह, भटनिया, पलासी, सरसाबाद, टेंगधोवा, भुटोकोड़िया, बेदिया, छैलापाथर एवं चिगलपहाड़ी में सघन जागरूकता अभियान चलाते हुए गीत नाट्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
विदित हो कि सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चयनित 17 नुक्कड़ नाटक कलादलों के माध्यम से दुमका जिला के सभी 10 प्रखंड के पंचयातों में मतदाताओं के बीच पहुंच कर लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने हेतु गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।
कलादलों द्वारा मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य एवं एक वोट की ताकत को समझाया जा रहा है। 
ऐसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम थे वैसे मतदान केंद्रों पर ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ चलाया जा रहा है ताकि लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। 






Saturday 27 April 2019

दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0489

लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में दुमका में इलेक्शन कार्निवल के आयोजन करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में 5 मई को आयोजित होने वाले इलेक्शन कार्निवल पर विस्तृत चर्चा की गई।
इलेक्शन कार्निवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनोरंजन के साथ ही साथ मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा।
इलेक्शन कार्निवल में साईकिल रेस, ताइक्वांडो, फोटोग्राफी, लुडो, रंगोली, इलेक्शन क्विज, फूड स्टाॅल, मटका फोड़, क्यूजिन कम्पीटिशन, इलेक्शन फैंसी ड्रेस, बैण्ड रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।
 बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को एक-एक कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी अपने आप में जिम्मेवार अधिकारी है। आप अपने सौंपे गये दायित्वों का सफल निर्वहन करेंगे, ऐसी आपसे अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ समय पूर्व पूरी कर लिया जाय।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, उप निदेशक शालिनी वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार लकड़ा, स्वीप कोषांग प्रभारी पदाािधकारी चंद्रशेखर पाण्डेय एवं स्वीप कोषांग के अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0488

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर स्वीप कोषांग के माध्यम से तिथिवार जिले के सभी प्रखंडो में रोड शो (मतदाता जागरुकता रैली) का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मसलिया प्रखंड कार्यालय से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं स्थानीय लोगों के माध्यम से रोड शो (मतदाता जागरुकता रैली) निकाला गया। बच्चों एवं स्थानीय लोग ने रैली के माध्यम से आमजनों से 19 मई को मतदान करने की अपील की। रैली में उपस्थित सभी लोग ने हाथ में तख्तियाँ लिये नारा लगा रहे थे कि सशक्त राष्ट्र और हमारे भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने का अग्रह किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया ने लोगों को सी-विजिल एप्प, टाॅल फ्री नंबर 1950, मतदान करने की तिथि का जानकारी दी।
 इस रैली में प्रखंड स्तर अधिकारी एवं कर्मी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजनों ने भी भाग लिया। 



दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0487

दुमका लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 19 मई 2019 को मतदान किया जाना है। जिला प्रशासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड मसलिया के मसलिया बाजार में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 


दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0486

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चयनित 17 नुक्कड़ नाटक कलादलों के माध्यम से विभिन्न प्रखंड के पंचयात एवं सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में गीत नृत्य और नुक्कड़ नाटक दिखाया जा रहा है और मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित भी कर रहे।
टीम के माध्यम से मतदाताओं को बिल्कुल निष्पक्ष होकर मतदान करने के बारे में बताया जा रहा है। कलादलों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक वोट की ताकत को समझाया जा रहा है। 
इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि हो इसके लिए कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वैसे मतदान केंद्रों पर ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ चलाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जामा प्रखंड के हैट बहियार, सरैयाहाट प्रखंड के गावं बनियारा इत्यादि स्थानों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया गया। 


दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0485

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निदेशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। प्रथम मतदान पदाधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में भी बताया। इस प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को माॅडल मतदान के प्रारुप को दिखाया गया एवं इससे जुड़ी जानकारी भी दी गयी साथ ही प्रशिणार्थियों को डमी बूथ बनाकर भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।