दुमका 26 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0481
लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम मतदान एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। उन्होंने बैलेट यूनिट की जानकारी देते हुए कहा कि बैलेट यूनिट के केबुल को वीवीपैट तथा वीवीपैट के केबुल को कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाना है। प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में भी बताया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के आयोजन के मद्देनजर प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निदेशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मतदान का नियत समय प्रातः 7 बजे से सध्यां 4 बजे तक है। मतदान के 90 मिनट पूर्व माॅकपाॅल किया जाना है। यह प्रक्रिया 5.30 बजे प्रातः सुनिश्चित किया जाय। इस प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को माॅडल मतदान के प्रारुप को दिखाया गया एवं इससे जुड़ी जानकारी भी दी गयी। इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment