Wednesday, 17 April 2019

दुमका 17 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0440

वोटर कार्ड दिखाइये, कपड़ें में डिस्काउंट पाइये...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु कई अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं। इस क्रम में दुमका जिला के मतदाताओं के लिए एक खुशखबरी स्वीप कोषांग ने दी है। ‘‘पीटर इंग्लैंड‘‘ एवं  कीलर कम्पनी  की कपड़ें के दुकान में पहुँचकर कोई भी मतदाता पीटर इंग्लैंड की कपड़ें पर 5 से 20 प्रतशित एवं कीलर कम्पनी की कपड़ें पर 10 प्रतिशत का छूट प्राप्त कर सकता है। बस उन्हें इसके लिए अपना वोटर कार्ड बिलिंग काउंटर पर दिखाना होगा।
पत्र के माध्यम से पीटर इंग्लैंड एवं कीलर कम्पनी की दुकान के मालिक  ने यह सूचना दी है कि ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान से जुड़कर वे मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान से जुड़कर उन्हें काफी प्रसन्नता है।  उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हमारी दुकान पर पहुंचकर पीटर इंग्लैंड की कपड़ें पर 5 से 20 प्रतशित एवं कीलर कम्पनी की कपड़ों पर 10 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं बस इसके लिए उन्हें अपना दुमका जिला का वोटर कार्ड दिखाना होगा। 
स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी चंद्रशेखर पाण्डेय नेे उक्त पीटर इंग्लैंड एवं कीलर कम्पनी के दुकान के मालिक से मुलाकात की एवं दम दिखाओ दुमका अभियान से जुड़ने के लिए उन्हे धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन ‘‘वोटर्स ऑफ द डे‘‘ का चयन किया जा रहा है एवं उन्हें सम्मानित किया जा रहा है ताकि इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुँचे।



No comments:

Post a Comment