Wednesday, 24 April 2019

दुमका 24 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0468

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में दुमका जिले के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक उमेश कुमार गर्ग (भा0रा0से0) ने व्यय लेखा कोषांग वाणिज्यकर कार्यालय में उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) एवं स्टेटिक सरविलान्स टीम (एसएसटी) के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने दोनो टीमों से अबतक के कार्यो की समीक्षा की एवं कई आवश्यक निदेश दिये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने को कहा। प्रेक्षक ने एफएसटी व एसएसटी के सदस्यों को प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले व्यय पर विशेष नजर रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान दिवस समीप होंगे प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार के साथ अन्य गतिविधियाँ बढ़ती जायेंगी। ऐसे में चुनाव संबंधी व्यय पर नजर रखने की जरुरत है। कई बार प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टार प्रचारकों की मौजूदगी में आम सभा का आयोजन होता है, इस आयोजन के तहत लोगों के आगमन एवं प्रस्थान के साथ होने वाले विभिन्न खर्चो पर विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। उन्होंने विशेष निगरानी दल को पूरी त्परता से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) एवं स्टेटिक सरविलान्स टीम (एसएसटी) को सक्रिय रह कर चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा।

No comments:

Post a Comment