दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0496
लोकसभा आम चुनाव 2019 को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए दुमका जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैलेट यूनिट में जितने भी उम्मीदवार खड़े है एवं नोटा की बटन ब्लू कलर होगा। उम्मीदवार का नाम एवं नोटा ब्लू बटन के सामने अंकित रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन पुरुष एवं महिलाओं की कतार अलग-अलग होगा। उन्होंने बताया कि सफेद रंग के लिफाफ में 6 पैकेट होगा, जो खुला रहेगा। सांवधिक लिफाफ रंग हरा होगा, जिसमें कुल पांच लिफाफ सीला बंद रहेगा। असांवधिक लिफाफ में कुल 11 लिफाफ होगा, जिसका रंग पीला एवं सील बंद होगा। तीसरा पैकेट में 7 लिफाफ होगा, जिसका रंग भूरा एवं सील बंद होगा। चौथा पैकेट का रंग नीला होगा, मतदान के बाद जो भी समाग्री बच जायेगा, उसे इसी पैकेट में रखेंगे।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment