Friday 12 April 2019

दुमका 12 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0418

लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान हेतु मतदान से जुड़े सभी कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट का हैंड ऑन ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षण सत्र में उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कंट्रोल यूनिट में आने वाले सभी मैसेज के बारे में विस्तृत रुप से बताया। साथ ही उन्होंने कंट्रोल यूनिट के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। 
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवमंगल तिवारी ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया साथ ही प्रथम मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में बताया। 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा, प्रभारी पदाधिकारी प्रषिक्षण कोषांग के मारिया गोती तिर्की, मास्टर ट्रेनर विरेन्द्र कुमार साह, महादेव ठाकुर, संजीव कुमार सहित प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गौर चंद्र पाल, अजीत कुमार, चुन्नू, हेम्ब्रम, श्रीकांत प्रसाद, अभय मिश्रा, दीपक मिश्रा, नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...



No comments:

Post a Comment