Saturday, 27 April 2019

दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0484

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर जिले के वैसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है, जहाँ पूर्व के लोकसभा अथवा विधानसभा मतदान के दौरान कतिपय कारणों से मतदान प्रतिशत कम रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में इन चिन्हित मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाताओं को इस लोकतंत्र के महात्यौहार अर्थात लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में भयमुक्त एवं निष्पक्ष रुप से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने एवं मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आज 27 अप्रैल 2019 को ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ संचालित किया गया। 
इस अभियान के तहत संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बूथ लेवल आॅफिसर, आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय के शिक्षक, जनसमपर्क विभाग से संबंधित नुक्कड़ नाटक का दल, स्वीप के पदाधिकारी/कर्मी एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा मतदाता के घर-घर जाकर (डोर-डोर कैम्पिंग) निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।





No comments:

Post a Comment