Tuesday, 30 April 2019

दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0503

जिला निवार्चन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जामा प्रखंड के पंचायत नयाडीह गावं ऊपरबांध में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देश में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। 

No comments:

Post a Comment