Sunday, 21 April 2019

दुमका 21 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0452
आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु इंडोर स्टेडियम दुमका में सभी सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस सेक्टर ऑफिसर की संयुक्त बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, दुमका वाई.एस. रमेश ने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर के साथ एक पुलिस सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनाव कार्य में दोनों ही पदाधिकारी एक दूसरे को पूर्ण सहयोग करें। प्रत्येक दल को अलग-अलग वाहन दिया जा रहा है। जिसका उपयोग करते हुए वह अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण करें। प्रत्येक बूथ को पुनः देखें। वहां तक जाने के लिए निर्धारित मार्ग का उपयोग करें। क्षेत्र भ्रमण एवं बूथ निरीक्षण का कार्य साथ-साथ करें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर को पूर्व में भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परंतु कुछ नए सेक्टर अधिकारियों का चयन किया गया है। उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है। आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस सेक्टर ऑफिसर को भी बुलाया गया है ताकि प्रत्येक सेक्टर के लिए निर्धारित सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी दोनों एक दूसरे से परिचित हो ले चुनाव कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराने में दोनों को एक दूसरे का सहयोग देना है। निर्धारित सेक्टर एवं उससे संबद्ध मतदान केंद्र दोनों ही एक साथ निरीक्षण करें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए। बूथ निरीक्षण के क्रम में यदि अभी भी कहीं कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित करें। अविलंब समस्या का निराकरण कराएं। मतदान के क्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ संबद्ध सेक्टर पुलिस अधिकारियों का परिचय कराया। उन्होंने दोनों ही अधिकारियों को एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लेने तथा चुनाव कार्य में एक दूसरे का साथ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बूथों का निरीक्षण अवश्य करें। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, सुधीर कुमार सहित जिला के वरीय अधिकारी उपस्थित थे






No comments:

Post a Comment