Tuesday 23 April 2019

दुमका 23 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0464

उपायुक्त मुकेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेष ने संयुक्त रूप से सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ इन्डोर स्टेडियम दुमका में बैठक की। इस दौरान उपायुक्त मुकेष कुमार ने दुमका जिले के सभी मतदान केन्द्रों की स्थिति एवं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त की। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधायें हर हाल में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पेयजल की सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर रहेगी। पेयजल हेतु 2 घड़े सभी मतदान केंद्र पर रखे जायेंगे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकर्स भी विशेष परिस्थिति के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी समस्याओं को सेक्टर ऑफिसर समन्वय बनाकर दूर करें। मतदान केंद्रों पर अगर कोई समस्या है तो उसे तुरंत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित करें। इस अवसर पर उपायुक्त ने सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निदेष दिये। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरूण रंजन अपर समाहर्ता सुनिल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार द्विवेदी, प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment