Wednesday, 24 April 2019

दुमका 24 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0467

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के मतगणना हेतु चयनित मतगणना स्थल दुमका इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाय। पूरे क्षेत्र में बेहतर लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मतगणना स्थल पर विद्युत बाधित नही हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाय। वाहन पड़ाव के लिए जगह चिन्हित की जाय ताकि किसी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने निदेश दिया कि जगह-जगह पर साईनेज लगाये जाय ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो। सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के लिए मतगणना स्थल पर बेहतर मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाय। मीडिया सेंटर को पूरी तरह से इंटरनेट युक्त बनाया जाय। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की जाय साथ ही मतगणना स्थल पर निर्मित पंडाल को हवादार बनाया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान कराने जा रहे अधिकारी को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसे सुनिश्चित करें। एक्शन प्लान तैयार कर सारी तैयारियाँ जल्द से जल्द पूरी कर ली जाय। 
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका के साथ उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment