Tuesday, 16 April 2019

दुमका 16 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0430

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा अलग-अलग दिनों पर किये जाने वाले जागरुकता कार्यक्रम के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसके अनुसार प्रत्येक दिन जिले में मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मतदाता जागरुकता हेतु जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर रोड शो का आयोजन किया जायेगा। रोड शो का थीम प्रत्येक दिन अलग-अलग होगा। जिला प्रशासन एवं स्वीप कोषांग के तहत प्रखंड स्तर पर फुटबाॅल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। इस फुटबाॅल प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को जागरुक किया जायेगा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि ससमय फुटबाॅल के मैदान को तैयार करें तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता हेतु माईकिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी प्रखंड के बीपीओ एवं सीडीपीओ से बातचीत कर सभी विद्यालयों एवं आगनबाड़ी केन्द्रों पर क्वीज, कविता लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि लो वोटर बूथों को चिन्हित कर उन बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करें ताकि वोट की प्रतिशत में वृद्धि हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत मानव श्रृंखला बनायी जायेगी साथ ही इलेक्शन कार्निवाल का भी आयोजन किया जायेगा। सभी आॅफिसर को भी एक पत्र दिया जाय कि आप सभी अपने स्तर से एक-एक कविता एवं लेखन प्रतिदिन तैयार करें ताकि हेलो इलेक्शन के साईट पर आॅपलोड किया जा सकें।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती एवं स्वीप कोषांग कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment