Saturday 27 April 2019

दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0486

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चयनित 17 नुक्कड़ नाटक कलादलों के माध्यम से विभिन्न प्रखंड के पंचयात एवं सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में गीत नृत्य और नुक्कड़ नाटक दिखाया जा रहा है और मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित भी कर रहे।
टीम के माध्यम से मतदाताओं को बिल्कुल निष्पक्ष होकर मतदान करने के बारे में बताया जा रहा है। कलादलों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक वोट की ताकत को समझाया जा रहा है। 
इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि हो इसके लिए कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वैसे मतदान केंद्रों पर ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ चलाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जामा प्रखंड के हैट बहियार, सरैयाहाट प्रखंड के गावं बनियारा इत्यादि स्थानों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया गया। 


No comments:

Post a Comment