दुमका 12 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0417
पीडब्लूडी एप्प से मिलेगी द्वियांग मतदाताओं को सुविधाऐं...
लोकसभा चुनाव के दौरान एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नही रहे, इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई निदेष जारी किया गया है। द्वियांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर आवष्यक आधारभूत सुविधा प्रदान करने के उद्देष्य से निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्लूडी एप्प जारी किया गया है। इस एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर की मांग कर सकते है। पीडब्लूडी एप्प में रजिस्ट्रेषन के उपरांत संबंधित अधिकारी दिव्यांग मतदाता से संपर्क करेंगे। इसके बाद दिव्यांग मतदाता को मतदान केन्द्र लाने, ले जाने तथा वोट कराने की जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होगी।
उपायुक्त-सह-निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेष कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर द्वियांग मतदाताओं के लिए रैम्प व सहायक कर्मी रहेंगे। मतदान के दिन द्वियांग मतदाताओं को वरीयता दी जायेगी। इस वर्ष ईभीएम पर ब्रेल भाषा की उपलब्धता भी रहेगी। जिससे दिव्यांग मतदाताओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर जाने की अनुमति होगी। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार विषेष व्यवस्था की जा रही है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment