दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0492
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक लोकसभा आम चुनाव 2019 कराने हेतु मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। पीठासीन पदाधिकारी को डमी बैलेट पेपर को दिखाया गया एवं इन से जुड़ी जानकारी दी गई। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ब्रेल लिपि के माध्यम से दिव्यांग मतदाता को मतदान कराने की विधि के बारे में बताते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाता को बिना लाईन में गलाये उन्हें मतदान के लिए आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारी को पार्टीमिलान 18 मई को दुमका इंजीनियरिंग काॅलेज में किया जायेगा। पार्टी मिलान के बाद सर्वप्रथम चैक लिस्ट के अनुसार समाग्री दिया जायेगा। उसके बाद सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए ईवीएम, वीवीपैट लेंगे और वाहन कोषांग के माध्यम से वाहन प्राप्त कर अपने-अपने बूथ पर प्रस्थान करेंगे। सभी उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक 2 घंटे पर दूरभाष के माध्यम से अपने-अपने बूथ से मतदाताओं द्वारा किये गये मतों की संख्या के बारे में जोनल मजिस्ट्रेट/नियंत्रण कक्ष को सूचना देंगे। साथ ही पीठासीन पदाधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में भी बताया।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment