दुमका 20 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0450
19 मई को सभी लोग अपने घर से निकल कर मतदान करें। एक भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे। इसे ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा 85 प्रतिषत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु व्यापक पैमाने पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप कोषांग द्वारा प्रतिदिन ‘‘वोटर्स आॅफ द डे’’ चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। प्रतिदिन हैलो इलेक्षन बुलेटिन का भी प्रकाशन किया जा रहा है। दुमका जिला के सभी प्रखंडों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर 5 लाख मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हस्ताक्षर अभियान से अबतक लगभग 2 लाख 56 हजार मतदाता जुड़ चुके हैं। इसी क्रम में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों के द्वारा मसलिया प्रखंड में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सखी मंडल की दीदियों ने लोगों से मतदान करने की अपील की। वोट के महत्व के बारे में लोगों को बताया। हाथ में तख्ती तथा पोस्टर पैम्पलेट लिए दीदियों ने लोगों को टाॅल फ्री नं 1950, सी-विजिल के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment