Friday 19 April 2019

दुमका 19 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0446

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष पर स्वीप कोषांग के द्वारा पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान के तहत मतदाता जागरुकता हेतु कई कार्यक्रमों का भी आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड दुमका के पंचायत घासीपुर गांव पंजोबोना, कुरुवा पंचायत दासोरिया हाट में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक जा रहा है।
जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। ‘‘दम दिखाओं दुमका‘‘, ‘‘चलों मतदान करें, चलों देष बदलें‘‘ अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment