दुमका 26 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0482
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड मसलिया के पंचायत एवं गांव सपचला में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक जा रहा है।समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ के तहत विभिन्न प्रखंडों में तिथिवार कई प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थायें रहेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उनके बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment