दुमका 30 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0502
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी एवं सुधीर कुमार सिंह ने ईभीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी अंगुली में लगे हुए निशान को चेक करेंगे, पर्ची को रखेंगे तथा अंतिम में बैलेट बटन को दबाकर मतदाता को मतदान कक्ष में प्रवेश करायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान होने के बाद वीवीपैट में दिये गए मतदाता का चुनाव चिन्ह वीवीपैट के ग्लास विन्डो में दिखाई देगा जहो 7 सैकेण्ड के लिए प्रकाशित किया जायेगा। उसके बाद कंट्रोल यूनिट के बीप की आवाज सुनाई पड़ेगी, तब कंट्रोल यूनिट में दिये गये मतदान रिकार्ड हो जायेगा।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment