Sunday, 28 April 2019

दुमका 28 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0490
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर आदिवासी एवं पारम्पारिक संगीत ग्रुप, एसपी काॅलेज रोड, करहलबील, दुमका, रचना भारती, कुमहारपाड़ा चैक, दुमका, आदिवासी रासका आखड़ा, गिधनीपहाड़ी, दुमका, महिला शक्ति निकेतन, नायापाड़ा रसीकपुर, दुमका, शैली सृजन, रसिकपुर, कुरुवा दुमका, टिंकु छैला ग्रुप, सरैयाहाट, दुमका, अशोक सिंह, जनमत शोध संस्थान, केवटपाड़ा, दुमका, सुधीर मुर्मू ग्रुप लक्षमीपूर जामा दुमका, मंजिल नाट्य दल, रसिकपुर कुरूवा दुमका, सर्वोदय लोक शिक्षण केन्द्र, केवटपाड़ा पुराना, दुमका एवं परिहस्त कत्थक नृत्य संस्थान शिकारीपाड़ा, दुमका के द्वारा जरमुण्डी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में क्रमषः शंकरपुर, जौंका, तेतरिया, सहारा, बरमसा, कालाडुमरिया, रायकिनारी, गरडा अमराकुण्डा, कुशमाहा, चिकनियाँ, हथनामा, बरमसिया, झनकपुर, पहरीडीह, चोरखेदा, बनवारा, खरबिला में गीत नाट्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा के नेतृत्व में पंचायतवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए गठित टीम के माध्यम से रिलामाला रिमिल आखड़ा विजयपुर, वान्दो हरिपुर, जन जागरण कलादल, रानेश्वर, दुमका, सिद्धो-कान्हू संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला वागनल, दुमका, प्रयास फाउण्डेशन, फोर टोटल डेवलेपमेंट, पाकुड़ रोड, दुमका, प्रयास फाउण्डेशन, पाकुड़ रोड, दुमका, संथाली लोक नृत्य मंडली, करहलबील, दुमका के कलादलों द्वारा जामा प्रखंड के आसनजोर, लगला, बारा, थानपुर, नवाडीह, भटनिया, पलासी, सरसाबाद, टेंगधोवा, भुटोकोड़िया, बेदिया, छैलापाथर एवं चिगलपहाड़ी में सघन जागरूकता अभियान चलाते हुए गीत नाट्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
विदित हो कि सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चयनित 17 नुक्कड़ नाटक कलादलों के माध्यम से दुमका जिला के सभी 10 प्रखंड के पंचयातों में मतदाताओं के बीच पहुंच कर लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने हेतु गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।
कलादलों द्वारा मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य एवं एक वोट की ताकत को समझाया जा रहा है। 
ऐसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम थे वैसे मतदान केंद्रों पर ‘‘सघन जनसम्पर्क अभियान‘‘ चलाया जा रहा है ताकि लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। 






No comments:

Post a Comment