Tuesday, 16 April 2019

दुमका 16 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0431

2,18,231 मतदाता अब तक हस्ताक्षर अभियान से जुड़े...

5 लाख मतदाताओं को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य...

उपायुक्त मुकेश कुमार ने की थी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर स्वीप कोषांग के द्वारा पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान के तहत मतदाता जागरुकता हेतु कई कार्यक्रमों का भी आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। स्वीप कोषांग के द्वारा प्रतिदिन प्रकाशित होने वाले ‘‘हैलो इलेक्शन‘‘ बुलेटिन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। स्वीप कोषांग के द्वारा प्रतिदिन ‘‘वोटर्स आॅफ द डे‘‘ को भी चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कोषांग के द्वारा पूरे जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान से लगभग 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दुमका जिला के सभी प्रखंडों में ‘‘वाॅल आॅफ डेमोक्रेसी‘‘ में लोग हस्ताक्षर कर प्रतिदिन इस अभियान से जुड़ रहे हैं। 2,18,231 लोग अब तक इस अभियान से जुड़ चूके हैं।
ज्ञात हो कि दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने 18 मार्च को समाहरणालय परिसर से इस अभियान की शुरुआत की थी।

No comments:

Post a Comment