Sunday, 21 April 2019

दुमका 21 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0453
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम चुनाव 2019 के तहत कल दिनांक 22/04/2019 से दुमका जिले में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना निर्धारित है। इस क्रम में समाहरणालय भवन स्थित ब्लॉक ए में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन/नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु समाहरणालय परिसर में विधि व्यवस्था एवं भयमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए आवष्यक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल  दंडाधिकारी, दुमका द्वारा दिनांक 20/04/2019 से नाम निर्देशन की प्रक्रिया समाप्त होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समाहरणालय परिसर में निषेधाज्ञा लागु कर दी गई है। यह निषेधाज्ञा निर्वाचन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होगा। नामांकन के समय 5 या 5 से अधिक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर के अंदर एकत्रित नहीं हो सकेंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम 04 (अभ्यार्थी $ 04) व्यक्तियों को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में ला सकेंगे। किसी प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र यथा लाठी, भाला, गड़ासा, तीर-कमान तथा किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों को लेकर चलना पूर्णतया प्रतिबंधित है। कोई भी अभ्यर्थी अथवा उनके समर्थक कोई उत्तेजक अथवा सांप्रदायिक नारों का प्रयोग नहीं करेंगे। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देषित आदर्श आचार संहिता का अक्षरषः पालन किया जायेगा। विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूरे समाहरणालय परिसर में जगह जगह पर सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी के द्वारा निगरानी रखी जायेगी। समाहरणालय परिसर में प्रवेष स्थानों पर ड्राॅप गेट बनाये गये हैं। समाहरणालय परिसर के ए ब्लाॅक में आवष्यकतानुसार बैरिकेटिंग लगायी गई है। विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु महिला बल एवं पुरूष बल दोनों ही पर्याप्त संख्या में रहेंगे। अनुमंडल दण्डाधिकारी स्वयं पूरे परिसर पर नजर बनाये रखेंगे। निर्वाची अधिकारी के कोषांग के पास पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

No comments:

Post a Comment