Monday 29 April 2019

दुमका 29 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0497

उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड जरमुंडी के ग्राम पंचायत चमरा बहियार में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 
दुमका लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 19 मई 2019 को मतदान किया जाना है। जिला प्रशासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। 

No comments:

Post a Comment