Saturday 20 April 2019

दुमका 20 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0448
उपायुक्त मुकेश कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, 
दिये कई आवश्यक निदेश...
उपायुक्त मुकेश कुमार ने सरैयाहाट प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सारी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से कहा कि सभी लोग जागरूक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। अपने घरों से निकलें एवं 19 मई को सभी कामों को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। एक भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे। जिला प्रशासन निरंतर रूप से पूरे जिले में जागरुकता अभियान चला रहे है। आप भी एक जिम्मेवार नागरिक की तरह अपने आसपास के लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कई बार लोग मतदान के दिन को छुट्टी का दिन समझते हैं। ऐसे लोगों को जगाने की जरूरत है। उन्हें वोट के महत्व को समझाने की जरूरत है। आपका एक वोट एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से कहा कि 19 मई की तारीख को अच्छे तरह से याद कर लें। इस दिन आपको वोट देने जाना है। यह देश का त्यौहार है आप सभी महिलाएं अवश्य मतदान करें। अपने आस पास के महिलाओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
सभी बीएलओ तथा पीडीएस डीलर के साथ करें बैठक...
उपायुक्त मुकेश कुमार कहा कि प्रखंड के सभी बीएलओ तथा पीडीएस डीलर के साथ बैठक कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा जाए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में बैठक कर स्थानीय मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करे। लोगों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दें। उन्हें मतदान करने की तिथि से लेकर पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं। इस बार वोटर पर्ची से मतदान नही किया जा सकेगा। बैठक में मतदाताओं को बताएं कि मतदान के दिन मतदाता पहचान पत्र तथा अगर किसी कारणवश मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल रहा हो तो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दस्तावेज दिखा कर वे मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस डीलर राशन लेने आने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें अगर किसी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो उन्हें टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करने की सलाह दें ।

No comments:

Post a Comment