Saturday 27 April 2019

दुमका 27 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0489

लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में दुमका में इलेक्शन कार्निवल के आयोजन करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में 5 मई को आयोजित होने वाले इलेक्शन कार्निवल पर विस्तृत चर्चा की गई।
इलेक्शन कार्निवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनोरंजन के साथ ही साथ मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा।
इलेक्शन कार्निवल में साईकिल रेस, ताइक्वांडो, फोटोग्राफी, लुडो, रंगोली, इलेक्शन क्विज, फूड स्टाॅल, मटका फोड़, क्यूजिन कम्पीटिशन, इलेक्शन फैंसी ड्रेस, बैण्ड रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।
 बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को एक-एक कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी अपने आप में जिम्मेवार अधिकारी है। आप अपने सौंपे गये दायित्वों का सफल निर्वहन करेंगे, ऐसी आपसे अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ समय पूर्व पूरी कर लिया जाय।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, उप निदेशक शालिनी वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार लकड़ा, स्वीप कोषांग प्रभारी पदाािधकारी चंद्रशेखर पाण्डेय एवं स्वीप कोषांग के अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment