Sunday 10 October 2021

दिनांक- 08 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1112

 दिनांक- 08 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1112


उपायुक्त की अध्यक्षता में लाभुक जलाशय स्तरीय गठित समिति का चयन किया गया...


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। मत्स्य विभाग चयन समिति की बैठक में तलाब एवं जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना के तहत दुमका जिले में कार्यरत मत्स्य जीवी सहयोग समितियों का अनुदान पर मोटर चालित नाव उपलब्ध कराने हेतु लाभुक जलाशय स्तरीय गठित समिति का चयन किया गया। 


जलाशयों में मछली पालन के दौरान मत्स्य पालकों की सुरक्षा तथा आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली मोटर चालित नाव की मांग को ध्यान में रखते हुए जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को 4 से 6 सीटर क्षमता वाले मोटरचालित नाव उपलब्ध कराने जाने की स्वीकृति प्रदत्त है के अंतर्गत मोटर चालित नाव के लिए दुमका जिला को वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 अंतर्गत क्रमशः से 01 एवं 02, कुल 3 इकाई मोटर चालित नाव का लक्ष्य प्राप्त है। 

मत्स्य निदेशालय द्वारा निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में मोटरचालित नाव का इकाई मूल्य मो0 4,29,000/- रुपए मात्र आकलित है। जिसमें 90% अथवा 3,86,000/- रुपए मात्र सरकारी सहायता वित्तीय अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जानी है शेष 10% राशि का वाहन चयनित लाभुक समितियों द्वारा स्वयं वहन किया जाना प्रावधानित है।

वित्तीय वर्ष 2020- 21 अंतर्गत चयनित लाभुक समिति को अनुदान राशि भुगतान झास्कोफिश, रांची द्वारा किया जाएगा। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत चयनित लाभुक समितियों को सरकारी अनुदान राशि का भुगतान जिला मत्स्य पदाधिकारी दुमका को वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त बजट उपबंध से किया जाएगा।

मोटरचालित नाव का संचालन तथा रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित लाभुक मत्स्यजीवी सहयोग समितियों की होगी। 


*मत्स्य विभागीय चयन समिति की बैठक में मसानजोर जलाशय में कार्यरत

निम्नलिखित लाभुक जलाशय समितियों का चयन इस योजना अंतर्गत किया गया है...*

वित्तीय वर्ष 2020-21 में अंतर्गत चयनित जलाशय स्तरीय समिति...


★ मसानजोर जलाशय महिला स्वावलंबी म0जी0स0स0लि, बाजार रहमतगंज दुमका


वित्तीय वर्ष 2021-22 में अंतर्गत चयनित जलाशय स्तरीय समितियां...

★ जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समिति लि0, दरबारपुर दुमका

★ मसानजोर जलाशय विस्थापित समूह, राजपाड़ा, मसलिया


प्रतीक्षा सूची अंतर्गत...


★ जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समिति लि0, केशियाबहाल दुमका

★ जला से मत्स्य जीवी सहयोग समिति लि0 कुमड़ाबाद, दुमका


बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सरकार द्वारा मनोनीत मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि, सरकार द्वारा मनोनीत मत्स्य पालक के प्रतिनिधि एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी लाभुक चयन समिति सदस्य के रूप में भाग लिया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment