Sunday, 17 October 2021

दिनांक- 16 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1241

 दिनांक- 16 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1241


उपायुक्त की अध्यक्षता में पुस्तकालय समिति की समीक्षा बैठक...

=========================================

राजकीय पुस्तकालय दुमका के सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुस्तकालय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त समीक्षा बैठक में पुस्तकों को सूचिबद्ध एवं व्यवस्थित करने तथा ई पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।  बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सचिव ने उपायुक्त को पुस्तकालय में चल रहे कार्यों और अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि जहां एक ओर अब तक 18 हजार से ऊपर पुस्तकों को ऑफलाईन नये सिरे से विषय वार एवं भाषावार सूचिबद्ध और व्यवस्थित किया जा चुका है वहीं दूसरी ओर 7259 किताबों को पुस्तकालय के ई पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है और लगभग 5 हजार किताबें अपलोड के लिए अभी तैयार हैं।पुस्तकालय में विभिन्न विषयों और भाषाओं की 34 हजार 881 किताबें हैं जिस पर आगे भी यह कार्य जारी है। इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित कार्य में शिक्षकों से उनका अनुभव जानना चाहा और कार्य में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी पुछा। जिस पर कई शिक्षकों ने अपना अनुभव साझा किया और कार्य के दौरान आने वाली कठिनाईयों से भी अवगत कराया।

इसी क्रम में बैठक में उपस्थित कई पदाधिकारियों, कर्मियों एवं वहां पढ़ने वाले छात्रों ने भी अपने अपने सुझाव रखे। चर्चा के दौरान पुस्तकालय संचालन से जुड़ी कई समस्याओं को भी चिन्हित किया गया। बैठक में समीक्षा के दौरान 

उपायुक्त द्वारा पुस्तकालय संचालन और वहां आकर पठन पाठन करने वाले छात्रों के हित में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिसमें पुस्तकालय संचालन और वहां चल रहे कार्यों की देखरेख के लिए कमिटी बनाने, पुस्तकालय संचालन का समय बदल कर प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक करने, तथा रविवार को भी पुस्तकालय खोलने, अधिक से अधिक सदस्य बनाने एवं सदस्यता शुल्क की राशि को बढ़ाने, समाचार पत्र अखबार एवं प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी उपयोगी पत्रिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ  सुरक्षा गार्ड तैनात करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, लड़कियों महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने, स्वच्छ पेयजल सुविधा के लिए तथा पुस्तकालय परिसर और शौचालय आदि की समय समय साफ सफाई करवाने का भी निदेश दिया। इसी क्रम में उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकों को सूचिबद्ध व व्यवस्थित करने तथा ई पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य में गति लाने हेतु स्थानीय महाविद्यालय विश्वविद्यालय के वैसे छात्र छात्राओं को इंटरशिप के माध्यम से लगाया जा सकता है जो अभी लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं या कोर्स  पूरा कर चुके हैं। इसके लिए संबंधित शैक्षणिक संस्थानों से पत्राचार किया जा सकता है। 


राजकीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित उक्त बैठक में संबंधित कार्य में लगे शिक्षक, पुस्तकालय व शिक्षा विभाग के कर्मी सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद दुमका के कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिला स्कूल दुमका के प्राचार्य , गर्ल्स स्कूल दुमका की प्राचार्या , शिक्षक संघ के सदस्य, झारखंड शिक्षा परियोजना के सदस्य, जिला साक्षरता के सदस्य, पुस्तकालय बेबसाईट के तकनीकी कार्य से जुड़े सदस्य,सहित कई संबंधित लोग बैठक में शामिल थे।



  ==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment