Sunday, 24 October 2021

दिनांक- 22 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1271

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1271


उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,कल्याण विभाग, श्रम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पेयजल के सभी स्रोत से संबंधित पूरी डिटेल विभाग के पास उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।साथ ही जिला,प्रखंड,पंचायतवार सभी जल स्रोत के अक्षांस और देशांतर की भी जानकारी रहे। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा की एवं खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मिशन मोड में कलेक्ट करने का निदेश दिया।उन्होंने प्रखंडवार पेंडिंग उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए यूसी कलेक्शन में तेजी लाने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कलेक्शन का कार्य सभी प्रखंड करे इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाय।इस दौरान उन्होंने ओडीएफ प्लस,जल जीवन मिशन की समीक्षा की।


कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केसीसी के आवेदन जेनरेशन का कार्य लक्ष्य के अनुरूप किया जाय।साथ ही अधिक से अधिक आवेदन को स्वकृति कराने का कार्य किया जाय।उन्होंने सभी प्रखंडों को केसीसी ऋण हेतु लक्ष्य भी दिया। उन्होंने मत्स्य तथा मछली पालन करने वाले किसानों को भी केसीसी ऋण से आच्छादित करने का निर्देश दिया।कहा कि सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए केसीसी ऋण स्वीकृति अधिक से अधिक कराने का कार्य किया जाए।


बैठक में उपायुक्त ने पशुधन विकास की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप बकरी,सुकर,पोल्ट्री,बत्तख का वितरण करने का निर्देश दिया। कहा कि जेएसएलपीएस लाभुकों के चयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि जिले में योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके।


उपायुक्त ने बैठक में कल्याण विभाग और आईटीडीए की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण किया जाए।इस दौरान जानकारी दी गई कि विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त आवंटन का 88% वितरण किया जा चुका है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत भुगतान कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उपायुक्त ने एमएसडीपी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,कल्याण विभाग के छात्रावास के मरम्मती और जीर्णोद्धार कार्य,मुख्यमंत्री पशुधन योजना की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।


श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ई श्रम में रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से किया जाय ताकि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। असंगठित क्षेत्र के मजदूर मनरेगा के मजदूरों का भी डाटा बेस तैयार किया जाए। प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से किया जाए।ई-श्रमिक कार्ड 2021 के अंतर्गत निर्माण श्रमिक, प्रवसी श्रमिक और प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक आदि सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण करना है। ई-श्रम पोर्टल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन में सुधार करने के उद्देश्य से भी आरंभ किया गया है। 


मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर तक पैम्फलेट का वितरण किया जाय। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रोजगार मेला का आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार पूरे जिले में कराया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि सभी जिलेवासी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के ज़रिये अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।आपका एक महत्वपूर्ण फीडबैक दुमका जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंचा सकता है।इस फीडबैक में स्कूल ,कॉलेज, एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा, साथ ही युथ लीडर, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा  दुमका जिले के समस्त लोग भाग ले सकते है एवं अधिक से अधिक वोटिंग कर दुमका जिले को सम्मानजनक स्थान दिला सकते है। खुद भी वोट करे और दूसरों को भी प्रेरित करे।इसके इसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता है। ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप में मांगी गई जानकारी दर्ज करें ।एप के माध्यम से आपके द्वारा की गयी वोटिंग जिले को एक नयी पहचान दिलाने का कार्य करेगी।

========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment