दिनांक- 27 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1281
प्रमंडलीय आयुक्त चन्द्र मोहन प्रसाद कश्यप का संथाल परगना प्रमंडल,दुमका अंर्तगत नवम्बर माह 2021 में विभिन्न जिलों का निरीक्षण कार्यक्रम।
दिनांक 12.11.2021को देवघर जिला अंतर्गत अनुमण्डल कार्यालय, मधुपुर का आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान समीक्षा के बिन्दु:-
1. भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामले।
2. राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की स्थिति।
3. मानकी, मुण्डा, ग्राम प्रधान एवं डाकुवा के कुल पद, पदस्थापित तथा अद्यतन रिक्त पदों की स्थिति एवं सम्मान राशि के भुगतान की अद्यतन स्थिति।
4. भू-लगान वसूली की स्थिति।
5. बन्दोबस्ती से संबंधित लंबित वादों की स्थिति।
6. अन्यान्य
दिनांक 18.11.2021को दुमका जिला अंतर्गत अंचल कार्यालय, जरमुंडी का आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान समीक्षा के बिन्दु:-
1. दाखिल-खारिज वाद।
2. लंबित भूमि सीमांकन
3. भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामले । लंबित मामले।
4. भू- हस्तांतरण से संबंधित 5. भू-लगान वसूली की स्थिति।
6. सैरात बन्दोबस्ती की स्थिति।
7. आपदा प्रबंधन की स्थिति।
8. लंबित डी०सी० विपत्र ।
9. राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की स्थिति।
10. मानकी, मुण्डा, ग्राम प्रधान एवं डाकुवा के कुल पद, पदस्थापित तथा अद्यतन रिक्त पदों की स्थिति एवं सम्मान राशि के भुगतान की अद्यतन स्थिति।
11. राजस्व कचहरी निर्माण की अद्यतन स्थिति।
12. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्थिति।
13. अन्यान्य।
दिनांक 20.11.2021 को दुमका जिला अंतर्गत प्रखंड विकास कार्यालय,जामा का आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान समीक्षा के बिन्दु:-
1. PMAY के तहत लाभान्वितों की चयन की स्थिति।
2. मनरेगा योजना की प्रगति ।
3. फूलो-झानो आशीर्वाद योजना की प्रगति ।
4. बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति ।
5. पोटो हो खेल विकास योजना की प्रगति ।
6. 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा
7. अन्यान्य ।
दिनांक 26.11.2021को गोड्डा जिला अंतर्गत भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय,गोड्डा का आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान समीक्षा के बिन्दु:-
1. भू- हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामले।
2. राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की स्थिति।
3. भू-लगान वसूली की स्थिति ।
4. बन्दोबस्ती से संबंधित लंबित वादों की स्थिति।
5. अन्यान्य।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment