Monday 25 October 2021

दिनांक- 25 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1276

 दिनांक- 25 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1276


उपायुक्त ने किया क्रेडिट आउटरीच अभियान' लाए हैं त्यौहार आपके द्वार मेगा प्रोग्राम की शुरुआत...

===============================================

कैश क्रैडिट ऋण के तहत 292 सखी मंडल की दीदीयों को तीन करोड़ ग्यारह लाख का  किया गया चेक वितरण...

==============================================

इंडोर स्टेडियम, दुमका में  'क्रेडिट आउटरीच अभियान' लाए हैं त्यौहार आपके द्वार मेगा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त दुमका ,अग्रणी जिला प्रबंधक एवं सभी बैंकों के वरीय पधाधिकारी/आरएम  कार्यक्रम में उपस्थिति हुए।

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस अंतर्गत सखी मंडलों की दीदियों को विभिन्न बैंकों द्वारा कैश क्रैडिट लोन 292 सखी मंडलों को तीन करोड़ ग्यारह लाख का चेक वितरण किया गया। साथ ही साथ जरमुंडी प्रखंड के सखि मंडल की दीदी आशा देवी के मृत्यु उपरांत उपायुक्त के करकमलों से पीएमजेजेबीवाई का  क्लेम 2,00,000 लाख रुपये मात्र का  एसबीआई  का चेक उनके पति नंदलाल मंडल को दिया गया। साथ ही Best Bc sakhi/DIGI Pay दीदियों को भी प्रशस्ती पत्र  दिया गया। इसके अलावे भी बैंकों ने अन्य लाभुको को केसीसी , मुद्रा लोन , आदि का चेक वितरण किया  गया।

इस दौरान उपायुक्त ने लाभुकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बन्ना सबसे महत्वपूर्ण है। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकते, लेकिन आप अपने समाज के लिए, गांव के लिए, आस पास के लोगों के लिए एक एंबेसडर के रूप में काम कर सकते हैं उन्हें इन योजनाओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जिससे  लोग इस योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

आज के इस कार्यक्रम में जो भी प्रतिभागी हैं मुख्यता चार भागों में बाट सकते हैं। सबसे पहले जो बैंक पदाधिकारी या कर्मी हैं। दूसरा उन सरकारी विभाग के प्रतिनिधियों को जिनकी कई सारी योजनाओं का क्रियान्वयन बैंकों के माध्यम से ही होते हैं। लाभुकों को जो भी अनुदान या लाभ दिया जाता है वह बैंकों के माध्यम से ही दिया जाता है। तीसरे हमारे लाभुक हैं  जो व्यवसायिक, एसएचजी की महिलाएं जो ग्राम स्तर पर ऋण लेकर अपना छोटा व्यवसाय करती हैं। 


उपायुक्त ने मीडिया एवं पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौथा मुख्य प्रतिभागी हमारे मीडिया हैं जो योजनाओं का प्रचार प्रसार अपने अखबारों एवं चैनलों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। उन्होंने मीडिया बंधुओं से अपील की कि आप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। हर एक व्यक्ति को इन योजनाओं की उन्हें जानकारी रहे और लाभ ले सके। 

उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है कि इन चारों मुख्य भाग एक छत के नीचे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं। इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है राज्य एवं जिले को आगे ले जाने में।

उपायुक्त ने बैंकर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि बड़ी विषम परिस्थिति में भी इन्होंने अपने कर्तव्य को बड़ी निष्ठा से निभाया है। कोविड -19 में लॉकडाउन के समय भी  बिना किसी बाधा के अपने कर्तव्य पर रहे। चाहे वो फाइनेंशियल सुविधा हो या चाहे कैशलेस करते हुए लोगों के खाते में अनुदान की राशि 500 रुपये उपलब्ध कराने की रही हो।  भारत में यूआईडी के माध्यम से एक क्लिक करते ही लाभुक के तक राशि पहुंचाने में  सुविधा हुई। बैंकर्स हर परिस्थिति में प्रशासन के साथ रहकर देश की विषम परिस्थिति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि साथ ही साथ हमारे सामने एक चुनौती भी है कि हम कठिन परिश्रम करने के बाद थक हार कर बैठ ना जाएं। हम सभी पब्लिक सर्वेंट है पब्लिक के एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने बैंकर्स एवं संबंधित विभागों से भी अपील किया कि प्राप्त आवेदनों को रिजेक्ट करने के बजाए उन्हे संपर्क कर उनकी त्रुटि को बताएं और उन्हें योजना का लाभ दिलाने में सहायता करें। बैंकर्स हो या विभागीय पदाधिकारी योग्य व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं जानकारी उपलब्ध कराने में सहायता करें। 


इस दौरान विभिन्न बैंकों एवं विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उपायुक्त ने निरीक्षण किया एवं जानकारी उपलब्ध की। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment