दिनांक- 21 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1256
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेयजल विभाग की समीक्षा की।इस क्रम में उन्होंने कहा कि सभी को शुद्ध पेयजल मिले इसे सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।जो भी पेयजल के स्रोत खराब हैं उसे चिन्हित करते हुए ठीक कराने का कार्य किया जाय।अपने स्तर से मोनिटरिंग करें ताकि सभी को शुद्ध पेयजल मिल सके।।लोगों के पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने की जरूरत है । लोगों को पेयजल के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़े इसे हमें सुनिश्चित करना है।जहां पेयजल की समस्या है,वहाँ शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने कहा कि पेयजल के स्रोत के पास सोखता गड्ढा अवश्य बनाया जाय।कोई भी पेयजल का स्रोत बिना सोख्ता गड्ढा के नहीं हो,इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग द्वारा जो भी पेयजल के स्रोत बनाये गए हैं उसके रिपेयरिंग का कार्य पेयजल विभाग द्वारा किया जाय।अन्य मदों से बनाये गए स्रोत की सूची भी तैयार किया जाय।
उपायुक्त ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की गई।स्वच्छ भारत मिशन के तहत खर्च की गई राशि का अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं होने पर जबावदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।उपयोगिता प्रमाण पत्र कलेक्शन में तेजी लाने के लिए सभी जरूरी कार्य करें।उन्होंने प्रखंडवार उपयोगिता प्रमाण पत्र के कलेक्शन की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की एवं कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को पूरा करने का कार्य करें।जो भी समस्याएं है उसे दूर करते हुए कार्य पूरा किया जाय।जलसहिया को ट्रेनिंग दी जाय।प्रखंडवार वर्कशॉप का आयोजन करें।ताकि अधिक से अधिक लोग को प्रशिक्षित कर योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जा सके।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment