Sunday 17 October 2021

दिनांक- 16 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1240

 दिनांक- 16 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1240


उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर 15वीं वित्त की राशि से क्रियान्वित योजनाओं का लिया जायजा...


उपायुक्त द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत दुधानी, घाटरसिकपुर और कड़हरबील पंचायत में 15वीं वित्त की राशि से क्रियान्वित किये जा रहे योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में  दुधानी पंचायत में एनसीसी कैम्प स्थल पर सोक्ता गढ्ढा निर्माण के साथ -साथ नालियों की सफाई कार्य का जायजा लिया गया।

घाटरसिकपुर पंचायत के आश्रम रोड के पास एक पीसीसी का निर्माण और सामुदायिक शौचालय निर्माण को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।  कड़हरबील पंचायत में मारी टोला में दो पीसीसी का निर्माण किया जा रहा है। विदित हो कि कुछ दिन पहले उपायुक्त द्वारा शहर से सटे पंचायतों के मुखिया, ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के साथ बैठक कर 15वीं वित्त की राशि से योजनाओं को क्रियान्वित करने का निदेश दिया गया था।

इसके अतिरिक्त दुधानी पंचायत में एनसीसी कैम्प के पास एक तालाब की साफ-सफाई, घाटरसिकपुर पंचायत में आश्रम रोड के पास एक तालाब की साफ-सफाई के साथ घेराबन्दी और खराब जल मीनार में चबुतरा बनाने का भी निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। कड़हरबील पंचायत के नीम टोला का निरीक्षण किया गया जहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को एक जल मीनार लगाने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया, कनीय अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।   

  ==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment