दुमका 19 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1246
स्वच्छता नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों तथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 को शुरू किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत गीले, शुष्क और खतरनाक अपशिष्ट को अलग करने, गीले अपशिष्ट के निपटान की प्रक्रिया, गीले तथा शुष्क अपशिष्ट का निपटान और पुनर्चक्रण, निर्माण मलबा का निस्तारण, कचरा स्थल पर फेंके जाने वाले कचरा की मात्रा और ग्रामों की सफाई की स्थिति पर गौर किया जाएगा जिससे देश को स्वच्छ रखा जा सके।
सभी जिलेवासी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के ज़रिये अपने शहर अथवा ग्राम को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। आपका एक महत्वपूर्ण फीडबैक दुमका जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंचा सकता है।इस फीडबैक में स्कूल ,कॉलेज, एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा, साथ ही युथ लीडर, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा दुमका जिले के समस्त लोग भाग ले सकते है एवं अधिक से अधिक वोटिंग कर दुमका जिले को सम्मानजनक स्थान दिला सकते है। खुद भी वोट करे और दूसरों को भी प्रेरित करे।
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment