Sunday 31 October 2021

दिनांक- 30 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1303

 दिनांक- 30 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1303



देश को एक करने में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता - सांसद सुनील सोरेन

======================

आज शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार दुमका के तत्वाधान में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के प्रांगण में क्विज/ भाषण प्रतियोगिता-सह- सेमिनार एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह का उद्घाटन  मुख्य अतिथि माननीय सासंद दुमका श्री सुनील सोरेन  द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि सांसद दुमका श्री सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर को छू रहा है । श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है । यह प्रधानमंत्री के अथक प्रयास का ही परिणाम है जिसके तहत सरदार पटेल को वह सम्मान प्रदान किया गया जिसके वह हकदार थे । हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिए कि वह सरदार पटेल ही थे जिन्होंने संपूर्ण भारत को एक झंडे के नीचे लाया।  वह सचमुच  लौह पुरुष थे ।

सांसद महोदय ने इस बात पर भी बल दिया की आपसी भाईचारा एवं एकता  देश को मजबूत बनाता है । आपसी भाईचारा प्रांत एवं देश की प्रगति में सहायक होता है।


कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्वाति राज को प्रथम, राईमा राज को द्वितीय तथा  सबिहा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

क्विज प्रतियोगिता में मयंक, देवांजन, खुशी, रानी एवं अकांक्षा को पुरस्कृत किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को विद्यालय की निर्देशिका सुनीता मुखर्जी एवं विद्यालय प्रशासिका रोदोशी मुखर्जी द्वारा अंग वस्त्र एवं फुलों का गुच्छा देकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


क्विज प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के शिक्षक भास्कर मुखर्जी एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राजेश राय  द्वारा किया गया । भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शाहिद रहमान ,भास्कर मुखर्जी एवं प्रियांशु केसरी ने अपना योगदान दिया। 

दुमका इकाई के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रहमान ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और साथ ही साथ स्वच्छता, एक भारत श्रेष्ठ भारत , राष्ट्रीय एकता दिवस एवं कोविड टीकाकरण के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेने आदि पर जागरूकता अभियान झारखंड समेत देशभर में चलाया जा रहा है ।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी से जनमानस को जागरूक करने का यह  सिलसिला आगे भी जारी रहेगी। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय तकनीकी सहायक श्री एम. के. आलम का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।  कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विश्वरूप बेनर्जी, सुनील शर्मा, रंजीत मिश्रा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे और कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


*

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment