Sunday, 10 October 2021

दिनांक- 08 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1115

 दिनांक- 08 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1115


उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई...

===========================================

उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने बिंदुवार विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीजिसाथ पंजीकरण में जामा, जरमुंडी द्वारा सार्थक प्रयास किया गया है। उपायुक्त ने अगली बैठक तक 75% उपलब्धि प्रखंडों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जर्जर भवन ध्वस्त कार्य में 10 विद्यालयों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है उसमें दो विद्यालय ध्वस्त किया जा चुका है कारण पूछने पर सहायक अभियंता ने बताया कि वर्षा के कारण जर्जर विद्यालय तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका ।उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। समर्थ विद्यालय में नामांकन के लिए उन्होंने अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया।

जिससे कोई अनाथ बच्चा नामांकन से वंचित ना रहे, उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चे जो विद्यालय आने में असमर्थ हैं उन्हें रिसोर्स शिक्षकों की बीच बैठकर कम से कम 2 बार अवश्य ऐसे बच्चों को घर जाकर पढ़ाना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग से भी सहयोग लेने के लिए कहा एवं शिक्षा विभाग के डीपीओ को आधार कार्ड को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कराने गांव में शिक्षित महिलाओं की सूची बनाने और उनके लिए बेसिक प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment