Sunday, 31 October 2021

दिनांक- 30 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300

 दिनांक- 30 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300


उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की...

======================================

जिले में कियान्वयन योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं दिए कई दिशा निर्देश

===================================================

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य रूप से मनरेगा, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास एवं सोलर पैनल आदि संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ स्वीकृत कर योग्य लाभुकों तक अधिक से अधिक पहुँचाना सुनिश्चित करें।

पंचायत एवं स्कूलों में शौचालय, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से हो, इसे सुनिश्चित करें। समय-समय पर मेंटेनेंस का भी कार्य करें। 

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15वी वित्त आयोग से स्वीकृत योजनाओं का पंचायत वॉइस संबंधितों के साथ समीक्षा बैठक करें। समय-समय पर पंचायत स्तर एवं ग्रामसभा आयोजन कर लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करें। उपायुक्त ने सभी विभाग को भी निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग के क्रियान्वयन योजनाओं को सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक करें।

मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाबर-पीताबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना इत्यादि में होने वाले कार्यों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने सभी  वरीय अधिकारियों को सभी एक्टिव साइट व मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। पशुधन योजना के तहत लाभुकों को पशु शेड व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत 8 लाभुकों का चयन किया गया है। 

उपायुक्त ने  सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पेयजल, शौचालय, विद्युत एवं वैक्सीनेशन आदि की समुचित व्यवस्था हो। जो भी कमियां है उसे दूर करने हेतु निर्देशित किया।

उपायुक्त ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर लाइब्रेरी के माध्यम से जन-जन तक शिक्षा को सुगम बनाया जाए। लोगों को अपने प्रखंड में ही किताबों की सुविधा उपलब्ध हो। 

बैठक में अपर समाहर्ता, आईटीडीए ,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment