Wednesday 20 October 2021

दिनांक- 20 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1247

 दिनांक- 20 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1247


■ खेल में हार-जीत नहीं बल्कि खेल भावना मायने रखती है 


इंडोर स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय झारखण्ड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियन्शिप 2021 का समापन विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया। 


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुमका विधायक श्री बसंत सोरेन ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी ने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है।खेल में हार-जीत नहीं बल्कि खेल भावना मायने रखती है।ऐसी प्रतियोगिताएं कराने से खिलाड़ियों को खेलने और आगे जाने का मौका मिलता है।ऐसे खिलाड़ी जो अच्छा मंच नहीं मिल पाने से अपना जौहर नहीं दिखा पाते,उन्हें ऐसे आयोजनों से अपने खेल के प्रदर्शन का अच्छा मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि हार और जीत तो एक- दूसरे के पहलू हैं।इसमें हारने और जीतने वाली दोनों टीमों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है,जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में काफी फायदेमंद साबित होता है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ उन तमाम लोगों को धन्यवाद देता हूँ जिनके प्रयास से उप राजधानी में यह आयोजन सफल हो पाया।उन्होंने दुमका पुलिस तथा जिला खेलकूद संघ का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। 


■ ईमानदारी अपने स्वभाव में रखें,सफलता आपके कदमों में होगी 


इस अवसर पर डीआईजी श्री सुदर्शन मंडल ने कहा कि खेल में ईमानदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी अपने स्वभाव में रखें,सफलता आपके कदमों में होगी।ईमानदार व्यक्ति ही अपनी एक अलग पहचान बनाता है।उन्होंने कहा कि चार दिवसीय टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया है।बहुत ही कम समय मे इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी।सभी के सहयोग से इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने में हम सफल हुए। 


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री बसंत सोरेन को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सभी अतिथियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment