Sunday 24 October 2021

दुमका 23 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1268

 दुमका 23 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1268



 आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित की गई।

सभी पात्र लाभुकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ ....


ग्रीन राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना एवं राशन वितरण आदि आपूर्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने एवं आ रही दिक्कतों का त्वरित निष्पादन करने का आवश्यक निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें तथा सभी संबंधित योजनाओं की डाटा एंट्री का प्रगति प्रतिवेदन एवं एमआईएस एंट्री अपडेशन  आवश्यक रूप से करें।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड एवं सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रीन राशन कार्ड एवं सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का वितरण शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच सुनिश्चित कराएं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही/लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए लाभुकों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द उनके बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपनी उपस्थिति में ग्रीन राशन कार्ड छपवाकर कैंप लगाकर लाभुकों के बीच वितरण करें। 


उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि  योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु  सभी संबंधित अधिकारी पूरी ततपरता से कार्य करें ताकि समाज का कोई भी जरूरत मन्द व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। राशन वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, नमक/चीनी वितरण, धान अधिप्राप्ति, आधार सीडिंग, डुप्लीकेट राशन कार्ड आदि का प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इस दौरान उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट राशन कार्ड एवं सुषुप्त कार्ड को डिलीट किया जाय, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों का राशन कार्ड निर्गत किया जा सकें। साथ ही जिन प्रखंडों का लक्ष्य के विरुद्ध कम ग्रीन राशन कार्ड बनाए है, उन्हें सख्त निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।


बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment