Sunday, 17 October 2021

दिनांक: 11 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1231

 दिनांक: 11 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1231


समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ने की। बैठक में उपायुक्त ने जिले को आंतरिक संसाधनों से प्राप्ति के बारे जानकारी लिया l उन्होंने उत्पाद विभाग, राजस्व विभाग, खनन विभाग,निबंधन विभाग, विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों के द्वारा राजस्व संग्रहण की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप  राजस्व संग्रहण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी  l समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ऑनलाइन दाखिल-खारीज  एवं भूमि सीमांकन की समीक्षा की l उपायुक्त ने दाखिल- खारीज एवं भूमि सीमांकन के अस्वीकृत किये गये आवेदनों के सम्बन्ध में कारण इंगित करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ऑनलाइन लगान,अवैध जमाबंदी समेत राजस्व से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की एवं सेवा के अधिकार के तहत नियत समय में सभी मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 


बैठक में राजस्व संग्रहण से सम्बंधित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा की गई एवं उपायुक्त के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर अपर सम्हार्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment