दिनांक- 24 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1274
प्रखंड मुख्यालय में विधायक ने किया चार करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण
जामा विधायक सीता सोरेन ने जामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में चार करोड़ से अधिक की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया।
संबोधित करते हुए विधायक सीता सोरेन ने कहा सरकार को आपकी चिंता है।राज्यवासियों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाओं को संचालित कर रही है।सभी के सहयोग से ही राज्य में आपके घर की सरकार बनी हैं। लगभग 2 वर्ष तक कोविड महामारी के कारण सरकार की कार्य की गति धीमी रही।लेकिन स्थिति बेहतर होते हुए जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।कोविड-19 के दौरान सरकार ने राज्य से बाहर काम कर रहे मजदूरों को उनके घर तक पहुचाने कार्य किया और उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध भी कराया।
विधायक के द्वारा दर्जनों लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया।वहीं मनरेगा योजना के तहत पशु शेड, सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र, मनरेगा जाँब कार्ड, महिला मेट को मेट किट का वितरण किया गया।
इस दौरान एनआरएलएम परियोजना के अंतर्गत 1114 सखी मंडल महिलाओं को 3 करोड़ 77 लाख 55 हजार का स्वीकृति पत्र सौंपा गया।वहीं हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को फूलों झानों आर्शिवाद अभियान के तहत 15 लाख 38 हजार का चेक दिया गया।इस दौरान 5 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सिदार्थ शंकर यादव ने प्रखंड में चल रहे सभी विकास योजनाओं के बारे में विधायक को अवगत कराया। विधायक का स्वागत परंपरागत नृत्य से किया गया।
वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment