Sunday, 31 October 2021

दिनांक- 29 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1293

 दिनांक- 29 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1293


शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जन शिकायत निराकरण का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोविड नियमों का पालन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इसी क्रम में जामा प्रखंड अंतर्गत भैरोपुर गांव के रहने वाले परेश नाथ मंडल ने सरकारी आवास स्वीकृत कराने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे कच्चे घर में रहते हैं जिसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को अग्रसर करते हुए मामले के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया। इसी क्रम में दुमका शहर अंतर्गत बांधपाड़ा की रहने वाली शीला रजक ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन पारित कराने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अपना आवेदन सौंपा। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को मामले के निष्पादन हेतु प्राप्त आवेदन को अग्रसर किया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पेयजल व राशन कार्ड से संबंधित मामले अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखे गए। उन्होंने सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बेझिझक अपनी शिकायतें सामने लाएं। अपने आसपास के लोगों को भी जन शिकायत निराकरण की जानकारी दें।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment