दिनांक- 29 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1289
ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार के अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा संचालित जोहार परियोजना एवं नारीशक्ति महिला संघ,शिकारीपाड़ा के सहयोग द्वारा इस साल लाह की खेती हेतु शिकारीपाड़ा एवं मसलिया प्रखंड में 143 किसानों का चयन किया गया है जो पलाश के पेड़ों पर रंगीनी लाह उत्पादन पर कार्य करेंगी।
इन पलाश पेड़ों पर लाह चढ़ाने के लिए फरवरी माह में ही डाली की छटाई की जा चुकी है एवं अब बिहन लाह चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
लघुवनोज के अंतर्गत आजीविका वनोपज मित्र का चयन करके इन्हें जोहार परियोजना द्वारा रांची में प्रशिक्षण दिया गया है और ये कैडर्स चयनित किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाह उत्पादन में मदद करेंगे।
इन सभी चयनित किसानों को 2000 रुपयों की राशि जेएसएलपीएस अंतर्गत जोहार परियोजना से उपलब्ध करवाई गई है एवं लाह उत्पादन से जुड़ी दवाएं,स्प्रेयर,कैंची एवं लाह दुमका स्थित ' संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर्स कंपनी' द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।
========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment