दिनांक- 08 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1116
वित्त मंत्रालय वित्तीय सेवाए विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार क्रेडिट आउटरेज कैंपेन (credit outrage campaign) दुमका जिले में 25/10/ 2021 को प्रस्तावित है। इस कैंपेन के तहत योजनाओं के लाभार्थियों पर विशेष ध्यान देना है साथ ही आम लोगों का पीएमजेडीवाई का खाता खुलाना पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई तथा एपीवाईब से आच्छादित करना है इस कैंप का मुख्य लक्ष्य है:-
◆पीएम किसान के वैसे लाभार्थियों जो केसीसी लोन से वंचित है, उन्हें केसीसी ऋण मुहैया कराना।
◆ ईसीएलजीएस के अंतर्गत योग एमएसएमई के ऋणियों को लोन मुहैया कराना। रिटेल क्षेत्र में ऋण मुहैया कराना।
◆एमएसएमई और रिटेल सेक्टर को अधिक से अधिक लोन मुहैया कराना।
◆स्टैंड अप इंडिया।
◆पीएमएसवीए निधि स्कीम।
◆मुद्रा PMEGP, SUPI और अन्य केंद्रीय एवं राज्य प्रायोजक स्कीम।
◆AIF(एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड)
◆AHIDF (पशुपालन अवसंरचना विकास कोष)
◆PMFME(पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज)
इस कार्यक्रम में सभी सरकारी एवं निजी बैंक, डीआईसी, चेंबर ऑफ कॉमर्स नाबार्ड, सिडबी, एनपीसीआई, यूआइडीएआइ, एनएचवी, सीएसपी, जेएसएलपीएस, जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन की सहभागिता होगी।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment