Wednesday 20 October 2021

दिनांक- 20 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1249

 दिनांक- 20 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1249


उपायुक्त के निर्देश पर उर्वरकों की दुकानों पर हुई छापेमारी...


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के आदेश के क्रम में जिले में सभी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों व गोदामों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर अपने अधीनस्थल में छापेमारी कर छापामारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी कार्यवाही के दौरान बिक्री केंद्रों के अभिलेखों की जांच की गई तथा उर्वरक स्टॉक का मिलान किया गया। यह प्रक्रिया दसों प्रखंड में किया गया। 


गोपीकांदर प्रखंड में दुर्गापुर लैम्प्स लिमिटेड, गोपीकंदर लैम्प्स लिमिटेड,अशोक कुमार गुप्ता दुकान एवं जितेंद्र कुमार भगत की दुकानों में छापेमारी की गई।  सभी दुकानों का आवंटन पंजी, स्टॉक पंजी एवं विक्रय पंजी जांच किया गया। इन चारों दुकानों में खाद विक्रेता संबंधित बोर्ड एवं लाइसेंस नो0 अंकित नहीं था। उक्त दुकानदारों को खाद विक्रेता संबंधित बोर्ड एवं लाइसेंस नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया गया। गोपीकान्दर लैम्प्स लिमिटेड को लाइसेंस रिनिवल कराने का निदेश दिया गया। 


शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सरसाजोले लैम्प्स, साधन कुमार मंडल, अखिलेश्वर पीडी शाह, रंजीत कुमार मंडल, अनिल चंद्रा मंडल, राजकुमार शाह, अर्जुन साह, अमृत मंडल, अर्जुन भगत, आदित्य स्टोर, कुशपहाड़ी लैम्प्स लिमिटेड, जय बाबा बारमचारीरी केंद्र पोखरिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह सरस डंगाल, सरस डंगाल लैम्प्स लिमिटेड, हुलासडंगाल, कालाचंद दास, दास खाद भंडार, शिकारीपाड़ा लैंप्स लिमिटेड व रामचंद्र भगत शिकारीपाड़ा में छापेमारी की गई। सभी दुकानों का आवंटन पंजी, स्टॉक पंजी एवं विक्रय पंजी जांच आ गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत अधिक दुकानदारों द्वारा पीओएस मशीन द्वारा वितरण किया जा रहा है। जिस भी दुकान में स्टॉक वितरण पंजी संधारित नहीं किया जा रहा है सभी को संधारित करने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा उर्वरक का उठाव नहीं किया गया है। 



दुमका प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा टीम बनाकर अपने क्षेत्र अंतर्गत यूरिया उर्वरकों की दुकानदानो छापेमारी की गई। दुमका प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग टीमों ने कुल 22 दुकानों पर छापेमारी की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा दुमका किसान विकास लिमिटेड, नजरुल खाद बीज भंडार,हारून इंटरप्राइजेज, सिंह इंटरप्राइजेज, सिंदरी फर्टिलाइजर स्टोर, संतोष लाल गुटगुटिया व सिद्धू कानू लिमिटेड दुकानों पर छापेमारी की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन दुकानों की अनुज्ञप्ति है और इनका भंडारण पंजी से मिलान करने पर सही पाया गया। सिद्धू कानू लिमिटेड दुकान बंद पाया गया। जांच के दौरान सभी दुकानदारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सख्त हिदायत दिया गया कि यदि कोई इसकी कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगा। 

इस तरह अन्य प्रखंडों में भी  छापेमारी की गई । 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment