Sunday, 31 October 2021

दिनांक- 30 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1304

 दिनांक- 30 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1304


उपायुक्त की अध्यक्षता में "प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत "जिला स्तरीय समिति" (DLC) की बैठक सम्पन्न हुई। साथ ही "वेद व्यास आवास निर्माण योजनान्तर्गत मत्स्य विभागीय लाभुक चयन समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें लक्ष्य के अनुरूप अ०ज०जा० कोटि अंतर्गत जरमुण्डी प्रखंड के 04 लाभुकों का चयन किया गया। इस योजनान्तर्गत चयनित लाभुकों को प्रति इकाई आवास निर्माण के लिए मो0 120000/- रू० मात्र आर्थिक सहायता देय है। 


"प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि देश में मछली पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य कृषकों की आय दुगनी करने, पूरे देश में मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं फसलोत्तर क्षति (Post Harvest Losses ) को 25% से घटाकर 10% करने आदि कार्यों हेतु महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गई है। यह योजना प्रथम चरण में 5 वर्षों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य मछली उत्पादन और उत्पादकता गुणवत्ता, प्राद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा और मछुआरों के कल्याण की स्थापना, आधुनिकीकरण एवं मजबुती प्रदान करना है। 


इस योजनान्तर्गत सामान्य एवं अज०जा० / अ०जा० कोटि के लाभुकों को इकाई लागत का क्रमशः 40% एवं 60% अनुदान देय है। साथ ही सभी काटि की महिला लाभुकों को इकाई लागत का 60% अनुदान देय है। शेष राशि लाभुक का अंशदान होगा। 


आज की DLC की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के आलोक में 08 विभिन्न योजनान्तर्गत यथा कॉर्प हैचरी अधिष्ठापन, नये रियरिंग तालाब का निर्माण, बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण, बड़े आकार का आर०ए०एस० की स्थापना, छोटे आकार के आर०ए०एस० की स्थापना, आईस बॉक्स के साथ मोटरसाईकिल, मछली बिक्री के लिए आईस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन ( ई-रिक्शा भी), फिश कियोस्क का निर्माण (सजावटी / रंगीन / अलंकारी मछली एवं एक्वेरियम सहित )} 36 लाभुकों का चयन किया गया।

साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 35 विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment